Fyers Web Trader Review in Hindi – फ्येर्स वेब ट्रेडर समीक्षा
फ्येर्स वेब ट्रेडर
फ्येर्स वेब ट्रेडर- एक परिचय
हालांकि फ्येर्स, भारत में अभी जल्द ही स्थापित हुआ एक सस्ती दलाली वाला डिस्काउंट शेयर दलाल है लेकिन इसने अपनी आशावादी तकनीक वाले ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स के उपयोग द्वारा अदभुत सफलता हासिल कर ली है | इसने अपनी पहुच अपने डेस्कटॉप ट्रेडिंग ऐप्लकेशन – फ्येर्स वन और मोबाइल ऐप- फ्येर्स मार्केट्स के माध्यम से बनाई है, जो की भारत के उच्च प्रदर्शन देने वाले ट्रेडिंग ऐप हैं और अपनी विशेषताओं के कारण बाज़ार में नए स्थापित होने वाले शेयर दलालों को चुनौती दे रहें हैं |
इसी प्रकार फ्येर्स कंपनी, फ्येर्स वेब ट्रेडर के ज़रिये अपनी पहुच वेब ट्रेडिंग क्षेत्र में भी रखती है | लेकिन यह अफ़सोस का विषय है की यह ऐप्लकेशन इस पूरी सुविधा सूची की एक कमज़ोर कड़ी है | हालांकि जब हम ऐसा कहते हैं तो हम ज्यादा ही जल्दी निर्णय ले रहें हैं पर आप हमारे कहने का तात्पर्य दी हुई समीक्षा को पढ़ कर समझ सकते हैं |
Read this Review in English
फ्येर्स वेब ट्रेडर की विशेषताएँ
- यहाँ पर लॉग इन स्क्रीन दी हुई है जहाँ पर उपयोगकर्ता अपना यूज़र आईडी, पासवर्ड, और या तो पैन कार्ड संख्या या फिर जन्म की तारिख जैसी जानकारी, जिस प्रकार यहाँ दिखाई गई है , उपलब्ध कराता है |

- जैसे ही उपयोगकर्ता ऐप्लकेशन में प्रवेश या लॉग इन करता है उसे दिए हुए डैश्बोर्ड या नियंत्रण पटल पर, शेयर होल्डिंगस या शेयर के विवरण, रिसर्च, ख़बरों, बाज़ार में मुनाफे/ घाटे वाले शेयरों, नए आने वाले शेयरों से सम्बंधित मौलिक जानकारी दिखाई पड़ती है |

- मार्केट टेब बटन को क्लिक कर के उपयोगकर्ता बाज़ार की सूचियों की दशा के बारे में जान सकते हैं और उनके पास उस दिन के दस मुनाफे या घाटे वाले शेयरों , विशेष शेयर सम्बंधित जानकारी, स्टॉक एक्सचेंज द्वारा उस दिन के लिए जारी किये हुए संदेशों , इत्यादि की जानकारी से विस्तार में गुजरने का विकल्प उपलब्ध होता है |

- खाताधारक उपयोगकर्ताओं या ग्राहकों के पास भारत के ईकीस प्रख्यात बैंकों से अपने ट्रेडिंग खाते में पैसा भेजने या ट्रान्सफर करने की सुविधा उपलब्ध होती है | फ्येर्स का एचडीएफ़सी बैंक के साथ मेल है और ऐसे में पैसा ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया और ज्यादा आसान होती है |

- यदि आप किसी निश्चित ट्रेडिंग दिन के लिए एक विशेष शेयर प्रदर्शन सम्बंधित पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप मार्केट टेब बटन को क्लिक करके उसमे दिए गए स्टॉक विवरण या स्टॉक डिटेल्स विकल्प से गुज़र कर वह जानकारी हासिल कर सकते हैं | उपयोगकर्ता को दिए गए खानों में सिर्फ कुछ सूचना उपलब्ध करानी होगी और कुछ विकल्पों को चुनना होगा जिसके उपरांत उन्हें उस शेयर से सम्बंधित सारा विवरण मिल जाएगा |
