Kotak Stock Trader Hindi Review – Mobile App
कोटक स्टॉक ट्रेडर
कोटक स्टॉक ट्रेडर- परिचय
कोटक सिक्योरिटीज अपनी संतोषजनक ट्रेडिंग ऐप्लकेशन को भिन्न साधनों और मोबाइल ऐप, जो की कोटक स्टॉक ट्रेडर के नाम से जाना जाता है और निश्चित रूप से सभी कथनों पर खरा उतरता है, पर उपलब्ध करातें हैं | यह मोबाइल ऐप काफी विस्तृत सुविधाएँ देता है और इसके माध्यम से भिन्न रिसर्च एवं सलाहें, ट्रेडिंग और निवेश करने के विषय में मौलिक शिक्षा, तकनीकी और मौलिक विश्लेषण के लिए विविध सुविधाएँ और ग्राहक अनुभव के अनुसार कई प्रकार की सेवाएँ प्रदान करी जाती हैं |
उपयोगकर्ता कोटक सिक्योरिटीज के इस मोबाइल ऐप के माध्यम से इक्विटी, करेंसी यानि मुद्रा और डरिवटिव क्षेत्रों में ट्रेड कर सकते हैं |
Read this Review in English
कोटक स्टॉक ट्रेडर की विशेषताएँ
- जैसे ही उपयोगकर्ता ऐप्लकेशन में प्रवेश या लॉग इन करते हैं , डैशबोर्ड स्क्रीन या नियंत्रण पटल पर उन्हें निफ्टी और सेंसेक्स इक्स्चैन्जज़ ( बदला भी जा सकता है ) से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो जाती है और साथ में उन्हें बाज़ार की गतिविधियों के बारे में भी ज्ञात हो जाता है जिसके चलते वह उस दिन के बाज़ार के लाभ और नुकसान देने वाले शेयरों के बारे में भी जान सकते हैं |
- मोबाइल ऐप अपने उपयोगकर्ताओं को कई सारी सुविधाओं के साथ साथ आसानी से सारी विशेषताओं से गुजरने का और उनके उपयोग का अवसर प्रदान करता है जिसके कारण ग्राहक इसे संतोषजनक तरीके से इस्तेमाल कर पाते हैं |
- मोबाइल ऐप के स्क्रीन के दाहिने ओर रेडियल स्क्रोलर होता है जिसके उपयोग से जल्द ही सहायता उपलब्ध हो सकती है और जिसके इस्तेमाल से उपयोगकर्ता अलग अलग विशेषताओं तक पहुँच सकता है | इन सभी गुणों के कारण उपयोगकर्ताओं को श्रेष्ठ ट्रेडिंग अनुभव प्राप्त होता है |
- संचार की दुनिया या मीडिया के विशेषज्ञों से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने हेतु , मोबाइल ऐप्लकेशन की प्राकृतिक बनावट का मेल ब्लूमबर्ग टीवी के साथ किया गया है |
- इसके साथ साथ , कोटक स्टॉक ट्रेडर मोबाइल ऐप ऐसी चार्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है जिसके इस्तेमाल से आप मौलिक विश्लेषण के लिए सन् 2005 तक के आंकड़ों तक पहुँच सकते हैं और तकनीकी विश्लेषण के लिए कुछ मिनटों, घंटो या दिनों की अवधि में हुई गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं |