Ventura Pointer Hindi Review – Trading Platforms in India
वेंचुरा पॉइंटर
वेंचुरा पॉइंटर समीक्षा – भारत में उपलब्ध ट्रेडिंग मंच अर्थात ट्रेडिंग प्लेटफार्म
परिचय
वेंचुरा पॉइंटर एक टर्मिनल आधारित ट्रेडिंग प्लेटफार्म या मंच है जिसे की सेवा क्षेत्र में कार्यरत शेयर ब्रोकर, वेंचुरा सिक्योरिटीज ने प्रस्तुत किया है | आपको इस 9 एमबी के सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर पहले डाउनलोड फिर इनस्टॉल या स्थापित करना है जिसके उपरांत ही आप शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग कर सकते हैं |
यह सॉफ्टवेयर विंडोज के विभिन्न अनुवादों या वर्श़न पर संतोष जनक रूप से चलता है | इन अनुवादों या वर्श़न में एक्सपी, विंडोज विस्टा, विंडोज 7, विंडोज 8, और विंडोज 10 शामिल हैं | वेंचुरा पॉइंटर की इस समीक्षा में हम इस प्लेटफार्म या मंच की कुछ प्रमुख विशेषताओं को और इस सॉफ्टवेयर की खूबियों और कमियों को स्पष्ट करेंगे |
उपयोगकर्ता इस टर्मिनल सॉफ्टवेयर के उपयोग से भिन्न सेग्मेंट्स या क्षेत्रों, जैसे की इक्विटी, कमोडिटी, मुद्रा या करेंसी, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्शुरन्स और डिपाजिटरी सर्विसेज या शेयर के खरीद कर रखने हेतु बने डीमेट खाते में ट्रेड कर सकते हैं.
Read this Review in English
वेंचुरा पॉइंटर की विशेषताएँ
- सॉफ्टवेयर का डैशबोर्ड या नियंत्रण पटल काफी विस्तृत तौर पर विकसित किया गया है और जिस प्रकार नीचे स्क्रीन पर दिखाया गया है , कई भिन्न पहलुओं से सम्बंधित जानकारी को यह एक ही बार में उपलब्ध कराता है |

- तकनीकी विश्लेषण के लिहाज़ से यह सॉफ्टवेयर उपयोगकर्ताओं को सात दिन पुराने आंकड़ों की जांच पड़ताल की अनुमति देता है जिसके चलते वह जल्द ही शेयर के प्रदर्शन से सम्बंधित जानकारी हासिल कर पाते हैं |
