5Paisa Trade Station Hindi Review – Trading Platforms in India
5पैसा ट्रेड स्टेशन
5पैसा ट्रेड स्टेशन – भारत में उपलब्ध ट्रेडिंग मंच अर्थात ट्रेडिंग प्लेटफार्म
परिचय
5पैसा ट्रेड स्टेशन एक ऐसा वेब आधारित ट्रेडिंग ऐप्लकेशन है जिसका इस्तेमाल उपयोगकर्ता सीधे गूगल क्रोम, मोज़िल्ला, इन्टरनेट एक्स्प्लोरर और सफारी जैसे ब्राउज़र के माध्यम से कर सकते हैं | 5पैसा द्वारा उपलब्ध कराया गया यह ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर स्थापित होने के समय पर कम जगह लेने वाला अर्थात लाइट वेट और सोची समझी बनावट वाला है |
इसके चलते किसी को इससे जुड़े ग्राहक अनुभव और आसानी से सारी सुविधाओं तक पहुँच पाने जैसी सुविधाओं की चिंता नहीं करनी चाहिए | क्यूंकि यह एक वेब आधारित ट्रेडिंग ऐप्लकेशन है , इसे डाउनलोड या इनस्टॉल करने की आवशकता नहीं है |
चलिए अब इसके बारे में और विस्तार से चर्चा करते हैं और देखते हैं की इसके द्वारा प्राप्त कराई जाने वाली विशेषताएँ आपकी ज़रुरत के अनुसार हैं भी या नहीं |
Read this Review in English
5पैसा ट्रेड स्टेशन की विशेषताएँ
- जैसे ही उपयोगकर्ता ऐप्लकेशन में प्रवेश या लॉग इन करता है , उसे एक नियंत्रण पटल या डैशबोर्ड दिखाई पड़ता है जहाँ पर उसे उपयोग के लिए निम्न सूचीबद्ध जानकारी उपलब्ध होती है:
- सूचियों से सम्बंधित जानकारी अर्थात इंडीसीज़ इनफार्मेशन |
- हर बार स्क्रीन पर आने वाली डिफ़ॉल्ट वाच लिस्ट पर शेयर पर बोली लगाने की मात्रा या बिड क्वांटिटी, प्रस्तावित मूल्य, कुल मात्रा, बाज़ार खुलते समय के दाम, अधिकतम/ न्यूनतम कीमतें, इत्यादि जैसी विस्तृत जानकारी उपलब्ध होती है |
- डैशबोर्ड पर दिखने वाले शेयरों को सीधे वाच लिस्ट के द्वारा ही खरीदने और बेचने का विकल्प उपलब्ध होता है |

- शेयर दलाल द्वारा उपलब्ध कराए गए किसी विशेष शेयर को खरीदने हेतु उसकी पांच सर्वश्रेष्ठ बोलियों और जानकारी के आधार पर अपना सौदा लगाने की व्यवस्था होती है |

- उपयोगकर्ताओं के पास विभिन्न प्रकार के आर्डर में से अपनी ज़रुरत अनुसार आर्डर चुनने की व्यवस्था उपलब्ध होती है |

- मौलिक और तकनीकी विश्लेषण के लिए उपयोगकर्ता को चार्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है एवं साथ ही में वह तकनीकी सूचकों का उपयोग अपनी इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी कर सकते हैं | इसके साथ साथ विस्तृत विश्लेषण के लिए , पिछले बीस साल तक के पुराने आंकड़ों तक भी उनकी पहुच की सुविधा प्रदान करी जाती है |

- शेयर व्यापार के अलावा, उपयोगकर्ताओं के लिए एसआईपी द्वारा म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने की भी सुविधा मौजूद है | वह इस विषय से सम्बंधित अपनी जानकारी देकर ऑनलाइन भी निवेश कर सकते हैं |

- एसआईपी की सुविधा के अलावा , सूचीबद्ध कंपनियों के म्यूच्यूअल फण्ड को सीधे ऑनलाइन खरीदने और बेचने की भी सुविधा की व्यवस्था है | आप यहाँ से खरीद बेच कर के इसमें निवेश किया जाने वाले पैसे को ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं |

5पैसा ट्रेड स्टेशन के नुकसान
- अन्य ब्राउज़र आधारित ट्रेडिंग ऐप्लकेशन की तुलना में, 5पैसा ट्रेड स्टेशन जल्द ही प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाला सॉफ्टवेयर नहीं है | आप अच्छे अनुभव हेतु इसे केवल डेस्कटॉप यानी कंप्यूटर और लैपटॉप पर ही चला सकते हैं | मोबाइल और टेबलेट पर इसका प्रदर्शन काफी बोझीला होता है |
- यदि आपके पास कम क्षमता वाला इन्टरनेट कनेक्शन है तो इस ऐप्लकेशन से चार्ट लोड करने में अर्थात चार्ट की सुविधा को खोलने में दिक्कत आती है |
5पैसा ट्रेड स्टेशन के लाभ
- एक सस्ती दलाली वाला या डिस्काउंट ब्रोकर होने के बावजूद भी 5पैसा अपने ग्राहकों को अपने ट्रेडिंग मंच के ज़रिये ट्रेडिंग कॉल्स और सलाहों की सुविधा प्रदान करता है |
- 5पैसा अपने ट्रेडिंग प्लेटफार्म या मंच को कम अंतराल पर ही नए बदलावों से अवगत या अपडेट करता रहता है जिसके चलते वह हर बार नई विशेताएँ ले कर आता है और पुराने अनुवादों या वर्शन के दोषों को ठीक करता है |
- जहाँ तक इसके प्रदर्शन का प्रश्न है, इस ऐप्लकेशन को सामन्य इन्टरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है इसलिए आप चाहे चार टिएर या फिर एक टिएर शहर में में निवास कर रहें हों, यह इस तथ्य से प्रभावित न होकर यह आपको उच्च गति पर ट्रेड करने की और अखंडित ग्राहक अनुभव की सुविधा प्रदान करता है |\
- यह ऐप्लकेशन उपयोगकर्ताओं को न ही केवल इक्विटी ओर शेयर बाज़ार में निवेश करने के अवसर प्रदान करती है बल्कि म्यूच्यूअल फण्ड ओर इन्शुरन्स में भी निवेश करने की सुविधा उपलब्ध कराता है |